
जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में डॉ बालचंद कुशवाहा जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी के निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया भारत रत्न ,भारतीय संविधान के रचैता डॉ बी आर अंबेडकर के परी निर्माण दिवस दिनांक 6/12/2025को मनाया गयाजिसमें बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए डॉ बालचंद कुशवाहा ने बताया कि बाबा साहब जन्म 14/04/1891में को हुआ था आज हमारे देश में बनाए गए संविधान में सभी समाजो को मौलिक अधिकार प्रदान किए जिनमें समानता, स्वतंत्रता, धार्मिक शोषणके विरुद्ध, संवैधानिक अधिकार प्रदान करते हुए नएजीवन जीने की राह दी तथा आज हमारे देश में सभी जाति धर्म के लोग एक साथ अमन चैन से रह रहे हैं इस अवसर पर केशव दास,, जमुना प्रसाद,राजकुमार मनोज, मोहन ,खूबचंद आर्य डॉ बालमकुंड, रामकिशन चौंकाया प्रमोद कुमार सेन, देशराज पचौरा धीरू लुहारगांव हरिशंकर टिकरी बिरजू कुशवाहा अखलेश बटोराम, घूर के कुशवाहा, संतोष कुमार, लखन आर्य, रिंकु कुशवाहा,दीनदयाल , रामप्रसाद राहुल, चिंतामन, राजेश कुमार, जानकी प्रसाद, लालाराम, आदि मौजूद रहे,,,,,बंगरा से संवाददाता चंदन सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट


