समथर (झांसी)-नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मनाया गया संकट मोचन हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव। श्रद्धालु भक्तों ने बड़े ह्रदय भाव से की पूजा अर्चना और चरण वंदन कर लिया आशीर्वाद। हनुमान जी जयंती पर कई मंदिरों में हुई अखण्ड रामायण, भजन कीर्तन,व भंडारा आयोजित। समथर नगर अग्गा बाजार में स्थित हनुमान जी मंदिर में आज बड़े धूमधाम से अंजनी पुत्र श्री संकटमोचन हनुमान जी महाराज का बड़े धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। एक दिन पहले पं शास्त्री द्वारा विधि-विधान पूजा अर्चना कर अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। अखण्ड रामायण सम्पन्न होने के पश्चात भगवान मारूति नंदन का भव्य श्रृंगार कर करके हवन पूजन कर आरती की गई। नगर के श्रद्धालु भक्तों ने आरती में सम्मिलित होकर अंजनी माता के लालना श्री संकटमोचन हनुमान जी महाराज के भव्य वाल स्वरूप में दर्शन किए एवं पूजा अर्चना व आरती कर जयकारा लगाया।व चरण वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पण्डोखर मार्ग स्थित लंका पलंका हनुमान मंदिर,नहर समीप हनुमान मंदिर, कटरा बाजार , स्थित संकट मोचन मंदिर, नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी मंदिरों में हनुमानजी महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके उपरांत पूजा अर्चना कर आरती की गई। दर्शन के लिए मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। सभी ने राम भक्त हनुमान जी महाराज के दर्शन किए और। प्रेम सहित प्रसादी पाई।
लेटेस्ट न्यूज़
IPL 2025: जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी पारी को बताया सोने पर सुहागा
March 26, 2025
10:58 am
चीन के ‘खतरनाक’ इरादों की तारीफ महिला को पड़ी भारी, भड़के ताइवान ने उठाया बड़ा कदम
March 26, 2025
10:58 am
दोस्तों ने मिलकर 9वीं क्लास के लड़के को किया किडनैप, मांगी 10 लाख की फिरौती, फिर कर दी हत्या
March 26, 2025
10:58 am


