Explore

Search

December 8, 2025 4:00 am

best news portal development company in india

गरौठा की लखेरी नदी में 67 वर्षीय धनीराम वर्मा की नदी में नहाते समय मौत

गरौठा में 67 वर्षीय धनीराम वर्मा पुत्र हीरालाल वर्मा मोहल्ला अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं आज सुबह करीब 9:00 बजे मोहल्ला के ही किसी के यहां दाह संस्कार में गए हुए थे जब धनीराम वर्मा घर वापस नहीं आए तो घर वालों ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया तो पता चला कि वह नदी में डूबे हुए हैं गरौठा पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी बलिराज शाही घटनास्थल पर पहुंचकर मृत सव को नदी से निकाल कर गरौठा नवीन स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां डॉक्टरों द्वारा धनीराम वर्मा को मृत घोषित कर दिया गया धनीराम बाबू नगर पंचायत गरौठा से सेवानिवृत्ति वहीं पर गरौठा पुलिस ने पंचनामा भर के मऊरानीपुर भेज दिया गया एक तरफ पुत्र महेंद्र वर्मा ने बताया कि हमारे कुछ विरोधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है हत्या की आशंका है धनीराम वर्मा के दो पुत्र हैं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है अब गरौठा पुलिस जांच करने में जुट गई है मगर घटना स्थल से ऐसा नहीं लगता कि किसी की साजिश हो यह हत्या की हो घटना की सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद पता चलेगी।

Author:

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india