रिपोर्ट सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)- नगर की विजडम क्लासेस के द्वारा एक दिवसीय विजडम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमें पहला मैच नाइंथ सीबीएसई बोर्ड और नाइंथ यूपी बोर्ड के मध्य खेला गया जिसमें नाइंथ यूपी बोर्ड नें पहले खेलकर नाइंथ सीबीएसई बोर्ड को 117 रनों का लक्ष्य रखा नाइंथ सीबीएसई बोर्ड ने 118 रन बनाकर मैच जीता।दूसरा मैच हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड और इंटरमीडियट यूपी बोर्ड के मध्य खेला गया जिसमें हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड ने 71 रनों का लक्ष्य रखा और इंटरमीडियट यूपी बोर्ड ने 72 रन बनाकर के मैच जीता अंतिम फाइनल मुकाबले में हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड ने टॉस जीता परंतु पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इंटरमीडियट सीबीएसई बोर्ड नें 94 रन का लक्ष्य रखा परंतु हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड केवल 45 रन बनाकर के ऑल आउट हो गई तथा विजडम प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला इंटरमीडियट सीबीएसई बोर्ड ने जीता। विजडम प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोटीराम निरंजन,जितेंद्र पटेल,पुष्पेंद्र पटेल भडोकर,विशिष्ट अतिथि अखिलेश तिवारी छिरौरा,राजीव अरजरिया,शिवम तिवारी,मानसिंह परिहार रहे। इस अवसर पर अखिलेश पटेल,संतोष खरे सर,अरविंद वर्मा सर,भानु सर,राजकुमार सर,मनोहर नामदेव सर,विवेक लक्षकार सर,अनिल पाठक,पंकज पांचाल,विनय पस्तोर,पंकज कुशवाहा,धर्मेंद्र पांचाल,सीताराम सर,सौरभ द्विवेदी,पुरुसोत्तम सर,मुनीम जी,रोहित पटेल,मिलन ठाकुर,संजय पटेल,संजीव पटेल,गौरव सेन आदि लोगों उपस्थित रहे।अंपायर के रूप में साहिल खान,रोहित रहे। कमेट्री एवं स्कोर के रूप में मिलन ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई बाद में विजडम क्लासेस के डायरेक्टर विनय प्रकाश पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।


