मऊरानीपुर(झांसी) युवा जुनूनी जोशीले पत्रकार मनीष नायक निवासी मऊ देहात कस्बा थाना मऊरानीपुर निवासी को एक उम्मीद जन कल्याण समिति के मंडल अध्यक्ष प्रदीप टांडा ने समिति का नगर अधिक नियुक्त कर अधिकार पत्र दिया व समाज सेवा के अलावा बेसहारा महिला,पुरुषों बच्चो की मदद करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
