गुरसराय( झाँसी) वाके बिहारी मंदिर के प्रांगड़ में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन करते हुए कथा व्यास पंडित श्री दीपक शास्त्री ने कहा मित्रता सुदामा श्रीकृष्णजैसी होना चाहिए सच्चा मित्र वही होता है जो सुख दुख में काम आता हो उन्होने कहा जिन भक्तगणो ने पिछले छह दिनों में कथा का श्रवण न कर पाएँ हो तो उसका सम्पूर्ण भागवत कथा का पुण्य आज की कथा सुनने से मिल जाता है इस मौक़े पर PCC सदस्य रमेश चंद मौर्या श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र चौरसिया प्रबंधक रामनारायण पासतेार आत्माराम फ़ौजी ने भागवताचार्य दीपक त्रिपाठी को माल्याअर्पण कर एवं साल उड़ाकर सम्मानित किया पारीक्षत नंदकिशोर सिंह ने आरती की इस मौक़े पर नरेंद्र कुमार सिंह लोकेन्द्र सिंह शिवराज सिंह कैलाश माते बीरेंद्र सिंह लल्लन माते नरेंद्र पाठक गोपीनाथ सुंदर सिंह प्रमोद सिंह रामदास अहिरबार सहित सैकड़ों की संख्या में माताएँ वहिनै उपस्थित रही।
