Explore

Search

January 15, 2026 6:43 am

best news portal development company in india

सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट ने दिए वेतन रोकने के आदेश

 

गुरसरांय(झांसी)- 14 जनवरी बुधवार को नगर पालिका परिषद गुरसरांय के अधिशासी अधिकारी पद का कार्यभार देख रहे अपर नगर मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने नगर के वार्ड नंबर 4 व 5 का औचक निरीक्षण किया।जगह जगह कचरे के ढेर पाए गए नालियां भरी हुई थी जिसे देख अपर नगर मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने सफाई नायक अखिलेश मेहरा व संबधित सफाई कर्मी विनोद थोवन को फटकार लगाते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के लिए लेखा लिपिक सोनू बख्शी को आदेशित किया। साथ ही नगर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।भृमण के दौरान नगर स्थित जर्जर मकानों को चिन्हित करने हेतु टीम गठित कर कार्यवाही किये जाने की बात कही।ऐसे कुओं का भी सर्वे करने को कहा जो दुर्घटना को न्योता देते पाय गए।लेखा लिपिक सोनू बख्शी को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।अपर नगर मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने साफ कह दिया है कि किसी भी कर्मचारी द्वारा की जा रही लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।शीतलहर के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद गुरसरांय द्वारा अस्थायी तौर पर संचालित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया।इस द्वारान पालिका के लेखा लिपिक सोनू बख्शी,निर्माण लिपिक माहेश्वरी शरण बुधौलिया,राजेश सिंह गुड्डू चौहान,मनोज कुमार जैन,दीपक कुमार,कंप्यूटर ऑपरेटर सर्वेश कुमार, जयनारायण कुशवाहा व सफाई नायक आदि उपस्थित रहे।

Nitya Express
Author: Nitya Express

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india