Explore

Search

January 15, 2026 6:43 am

best news portal development company in india

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2अभियुतो पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला झांसी व्यूरो चीफ़ सुरेन्द्र तिवारी

झांसी

 

महानिरीक्षक ए एन टी एफ लखनऊ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीटीजीएस मूर्ति के निर्देशन में ए एन टी एफ व नवाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने आज अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक महिला भी शामिल है। पकड़े गए तस्करों के पास से लगभग एक करोड रुपए की कीमत की एक किलो मार्फिन बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर टीम ने दोनों आरोपियों को कोछाभांवर भारत पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक किलो मॉर्फिन बरामद की गई, जो महिला अपने पेट पर बांधे थी। इसके अलावा आरोपियों के पास से एक एंड्राइड मोबाइल फोन तथा 7 हजार 4 सौ रुपये भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम उकारलाल तथा लीलाबाई निवासीगण ग्राम पाटडी, गिरधरपुरा, थाना घाटोली, जिला झालावाड़ राजस्थान बताए। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वह जिला झालावाड़ तथा नीमच से नशीले पाउडर मॉर्फिन की सप्लाई उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, वाराणसी आदि जनपदों में करते हैं। इसके बदले में उन्हें बड़ी कीमत प्राप्त होती है। इस काम के लिए पुरुष तस्करों द्वारा महिला साथी को साथ लेकर चलने का प्रचलन पुराना है। फिलहाल बरामद माल के संबंध में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकों के बारे में जानकारी की जा रही है।

Nitya Express
Author: Nitya Express

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india