थाना टहरौली क्षेत्र के गढ़ीकरगांव से आई पीड़िता महिला उर्मिला अहिरवार ने बताया कि आज मंगलवार को समय करीब 11 बजे वह मनोकामना पूरी करने वाली मरई माता के मंदिर पर जल चढ़ाने गई थी तभी मंदिर के पुजारी ने बुरी बुरी गालीयां देकर जल चढ़ाने से रोक कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया जिसके बाद महिला ने थाना टहरौली में समय 2 बजे लिखित में अपना शिकायती पत्र देकर पुजारी पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है मामले का संज्ञान आने पर पुलिस जांच में जुट चुकी है


