Explore

Search

November 19, 2025 12:08 pm

best news portal development company in india

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी का विशेष प्रवर्तन अभियान,एक गिरफ्तार

आबकारी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिलाधिकारी झांसी व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग, झांसी की जनपद में गठित टीमों द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18.11.2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 मनोज कुमार श्रीवास्तव व सुरेश सिंह चौहान आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन झांसी मय स्टॉफ तथा थाना पुलिस रक्सा की संयुक्त टीम द्वारा रक्सा, पूनावली तथा संदिग्ध ग्राम दातार नगर परवई में दबिश दी गई। दबिश के दौरान करीब 220 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए करीब 1000 किलो लहन मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किए गये। कार्यवाही में 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दबिश/ चेकिंग के दौरान अवैध अड्डों से शराब न खरीदने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। जनता के बीच अवैध स्रोतों में मिलने वाली मदिरा को ना पीने की सलाह देते हुये उससे होने वाली जनहानि के बारे में अवगत कराया गया।

Nitya Express
Author: Nitya Express

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india