Explore

Search

November 19, 2025 12:08 pm

best news portal development company in india

गल्ला मंडी में अब दिन में दो बार लगेगी डाक: खराब धर्मकांटा भी रविवार से होगा दुरुस्त, गरौठा विधायक ने किसानों की समस्याएं सुनी

 

 

मोंठ(झांसी)- शनिवार को गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत मोंठ की गल्ला मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मंडी परिसर में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे, जिन्होंने विधायक के सामने अपनी परेशानियां खुलकर रखीं। किसानों ने बताया कि मंडी में धान खरीद की नीलामी दिन में केवल एक बार ही लगाई जा रही है, जिसके चलते उन्हें कई दिनों तक मंडी में रुकना पड़ रहा है।

 

किसानों ने शिकायत की है कि जब सरकारी डाक लगती है तो दाम कम मिलते हैं, जबकि व्यापारी प्राइवेट खरीद में ऊंचे दामों पर धान खरीद रहे हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

किसानों की समस्याएं सुनते ही विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मौके पर ही मंडी सचिव को मोबाइल फोन पर वार्ता कर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए कि मंडी में डाक समय से लगे और किसानों को उनके धान का उचित मूल्य हर हाल में मिले।

 

विधायक ने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, लेकिन अगर अधिकारी समय से कार्य नहीं करेंगे तो उन पर कार्रवाई तय है। उन्होंने यह भी कहा कि मंडी प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि किसी किसान को परेशानी न हो और खरीद कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो।

 

इस दौरान कुछ किसानों ने यह भी शिकायत की, कि मंडी परिसर में लगा धर्मकांटा कई दिनों से खराब पड़ा है, जिसके कारण वजन कराने में दिक्कत आ रही है।

 

इस पर विधायक राजपूत ने तुरंत मंडी सचिव को निर्देश दिया कि धर्मकांटा रविवार तक दुरुस्त कराया जाए, ताकि किसानों को बाहर भटकना न पड़े। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

 

विधायक राजपूत ने कहा कि अब मंडी में दिन में दो बार डाक लगाई जाएगी, पहली सुबह और दूसरी शाम में। इससे किसानों को मंडी में रुकने की परेशानी नहीं होगी और खरीद प्रक्रिया तेज़ी से पूरी हो सकेगी।

 

उन्होंने किसानों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या शोषण की शिकायत तुरंत उनके संज्ञान में लाएं, ताकि तत्काल कार्यवाही की जा सके।

 

विधायक ने कहा— “किसान हमारे अन्नदाता हैं। सरकार उनकी हर परेशानी का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंडी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

 

इस मौके पर भाजपा नेता कपिल मुदगिल, राजा बुंदेला, तथा किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंडी में विधायक के निरीक्षण और हस्तक्षेप के बाद किसानों ने राहत महसूस की है।

Nitya Express
Author: Nitya Express

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india