
गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी घोषणा
पूर्व प्रधान स्वर्गीय धनश्याम दास पटेल की पुण्य स्मृति में यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन
झांसी। बंगरा ब्लॉक के ग्राम चिरकना में सोमवार को पूर्व प्रधान स्वर्गीय धनश्याम दास पटेल की पुण्य स्मृति में निर्मित यात्री प्रतीक्षालय का भव्य उद्घाटन किया गया। इस प्रतीक्षालय का लोकार्पण विधान परिषद सदस्य झांसी-ललितपुर-जालौन प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, जल, बिजली और जनसुविधा से जुड़े कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं। यात्री प्रतीक्षालय निर्माण से अब राहगीरों और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह प्रतीक्षालय दिवंगत पूर्व प्रधान स्व. धनश्याम दास पटेल की स्मृति में जनता को समर्पित किया गया है, जिन्होंने जीवनभर ग्राम के विकास में योगदान दिया। उनकी सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
ग्रामीणों की मांग पर एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन ने गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कैमरे लगने से चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा और गांव की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित रहकर स्व. पटेल के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और विकास कार्यों के लिए एमएलसी प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास, राजेंद्र राहुल,वीरेंद्र यादव , वरिष्ठ भाजपा नेता लाल बहादुर आर्य,परशुराम पटेल, हनुमत सिंध, धीर सिंह पटेल, जीतेन्द्र पटेल, अनिल पटेल, धर्मजीत पटेल, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, दुर्जनलाल अहिरवार, धनेन्द्र पटेल, राहुल यादव (प्रधान प्रतिनिधि ), रामनरेश पतले, गिरीश पटेल, देवेन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।,,, बंगरा से संवाददाता चंदन सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट


