आज मंगलवार को समय 4 बजे जिला अधिकारी झांसी, उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी व जिला आबकारी अधिकारी झांसी के निर्देशन में तहसील टहरौली के आबकारी अधिकारी नारायण गुप्ता द्वारा मय आबकारी स्टाफ तथा जिले की अन्य आबकारी टीमों के साथ अवैध शराब बिक्री एवं निर्माण के संदिग्ध स्थल अशोकनगर कबूतर डेरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर एक अभियुक्त को आबकारी अधिनियम की धारा 60(01) के अंतर्गत गिरफ्तार किया तथा मौके पर ही 450 किलोग्राम लहन को नष्ट किया तथा क्षेत्र अंतर्गत शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिनमें कोई गंभीर अनियमितता नहीं पाई गई। उक्त कार्यवाही से शराब बनाने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है
