Explore

Search

November 12, 2025 11:18 pm

best news portal development company in india

डिप्टी कलेक्टर ने पकड़ा अवैध गल्ला कारोबारी,अकस्मात निरीक्षण से मचा हड़कंप

 

गुरसरांय(झांसी)- उपजिलाधिकारी ने खरीद केन्द्रों पर चल रही खरीद का निरीक्षण किया एवं मंडी के बाहर अबैध खरीद कर रहे व्यापारी पर 23 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया एवं सख्त चेतावनी दी गई कि अगर कोई किसी तरह का अबैध खरीद करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने मंडी परिसर में लगे खरीद केन्द्रों का निरीक्षण कर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर किसानों के साथ किसी प्रकार का कोई छल कपट एवं धोखाधड़ी की जाती है तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में लगाये 7 खरीद केन्द्रों से 25 हजार कुन्तल गेंहू की खरीद की गई वही मंडी के बाहर अबैध रूप से खरीद करते हुए अनिल साहू पुत्र रामसेवक साहू गेहूं,चना,राई की अवैध रूप से खरीद कर रहे थे जिससे 23 हजार रुपये का जुर्माना लगते हुए सख्त निर्दश दिए कि अगर कोई अवैध खरीद न करे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मंडी सचिव सहित स्टाफ की खुली पोल

11 अप्रैल शुक्रवार को सुबह जब मंडी के अंदर मंडी के बाहर अवैध गल्ला कारोबारियों को मंडी प्रशासन द्वारा संरक्षण देने के चलते किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य न मिलना हो रही धोखाधड़ी का समाचार प्रकाश में आया तो समय गवाएं बिना युवा तेजतर्रार गरौठा डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी गुरसरांय मंडी के प्रवेश द्वार के पास पहुंचे तो अवैध कारोबारी का यह गोरखधंधा उन्होंने पकड़ा जिस पर एक अवैध कारोबारी अनिल साहू पुत्र रामसेवक साहू के यहाँ एक गैरकानूनी ढंग से खरीद कर रहे व्यक्ति के पास अवैध रूप से खरीद फरोख्त का माल पकड़ा गया जिसका लेखा-जोखा न बताने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 23000 रुपये का जुर्माना वसूला गया और यहां पर मंडी सचिव से लेकर पूरे स्टाफ की पोल खुल गयी की वह अवैध कारोबारीयों को संरक्षण दिए हुए हैं अब देखना है मंडी के दोषी अधिकारियों के विरुद्ध क्या कार्यवाही होती है वही मंडी के अंदर भी जाकर डिप्टी कलेक्टर ने सरकारी खरीद केंद्रो पर व्यवस्था को परखा।

Author:

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india