निवाड़ी जिले के गढ़कूड़ार में प्राचीन मंदिर श्री मां गिद्ध वाहिनी स्थित है जिन्हें श्री राम राजा सरकार ओरछा धाम की भांति राजभोग का प्रसाद लगता है यहां पर यूपी से लेकर एमपी तक के श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी रहती है और माता रानी सभी की मनोकामना पूरी करती है मंदिर के पुजारी श्री हरिशंकर बबेले जी राजभोग कमेटी श्री शिवराम तिवारी सरपंच श्री लोकेश तिवारी अध्यक्ष श्री जयप्रकाश तिवारी सचिन श्री रामेश्वर तिवारी भंडारी श्री दिलीप कुमार तिवारी श्री अनुराग तिवारी श्री अंकुर तिवारी श्री हरगोविंद तिवारी बाद समस्त ग्राम वासी क्षेत्रवासी सहयोग करता जय माता दी
