मौत का कारण संदिग्ध स्थिति का पर्दाफाश में जुटी पुलिस

गुरसरांय (झांसी)। बीटेक के छात्र मृदुल के पिता अरविंद निरंजन ग्राम सिंगार सहित उसके पूरे परिवार को मालूम नहीं था की 9 दिसंबर मंगल का दिन उसको अमंगलकारी साबित होगा और जिस तरह से गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमीराम सिंह सहित गुरसरांय पुलिस टीम 4 दिसंबर को पूरे दिन सिंगार तालाब से लेकर बामौर,रिंया तालाबों व आसपास के जंगल में खोजबीन करने में जुटी थी और 9 दिसंबर मंगलवार को जैसे ही इस घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी हुई 11:00 बजे के आसपास पूरी गुरसरांय पुलिस टीम घटनास्थल पर तालाब के पास पहुंची और शव को तालाब से निकलवा कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और समाचार लिखे जाने समय तक पुलिस उक्त तालाब से लेकर आसपास के क्षेत्र में स्कूटी की तलाश में जुटी हुई थी। इस घटना से गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम सिंगार से लेकर आस-पास पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल बना हुआ है तो दूसरी तरफ किस परिस्थिति में और किस कारण यह मौत हुई है इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई समाचार लिखे जाने समय तक शव पोस्टमार्टम होकर नहीं आया था। बताते चलें ग्राम सिंगार से 4 दिसंबर की शाम को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव मंगलवार सुबह गांव के पास सड़क किनारे स्थित अजय पाल के पोखर तालाब में उतराता मिला। सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मृदुल निरंजन (उम्र लगभग 20 वर्ष) पुत्र अरविंद निरंजन, निवासी ग्राम सिंगार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार मृदुल 4 दिसंबर की शाम स्कूटी लेकर घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। पिता अरविंद निरंजन ने गुरसरांय पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार सुबह लगभग़ 11:00 बजे ग्रामीणों ने तालाब में शव उतराता देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमीराम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। मृतक एक भाई और एक बहन थे। बहन की शादी हो चुकी है जबकि मृदुल लखनऊ से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। सबसे बड़ी बात यह है कि युवक की स्कूटी अभी तक बरामद नहीं हुई है। जिस पोखर में शव मिला उसकी गहराई लगभग 35–40 फीट बताई जा रही है। गुरसरांय पुलिस ने नाव, रस्सियों और गोताखोरों की मदद से स्कूटी की तलाश शुरू की है। पुलिस ने मौके पर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना के सभी संभावित पहलुओं की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। आज 9 दिसंबर मंगलवार को ग्राम सिंगार घटना स्थल तालाब के आसपास के गांव के बड़ी संख्या में भीड़ देर शाम तक वहां जमा थी।


