गुरसरांय(झांसी)- महिला पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी। रास्तें में बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी। पति उसे लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।गुरसराय क्षेत्र में पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही महिला गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई। अस्पताल ले जाने के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है।ग्राम खरबाच निवासी मटरू लाल अपनी पत्नी ममता देवी (38) को लेकर बाइक से मऊरानीपुर जा रहे थे। रास्ते में ग्राम बढ़वार के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई जिससे उस पर बैठी उछलकर सड़क पर जा गिरी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका अपने पीछे 11 वर्षीय एकमात्र बेटी को छोड़ गई है। परिवार घटना से बेहद सदमे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


