Explore

Search

December 7, 2025 7:14 pm

best news portal development company in india

ग्राम सिंगार का युवक 4 दिसंबर से लापता

 

पिता ने अपहरण की आशंका जताई, पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता सार्थक नायक की रिपोर्ट

बामौर: ग्राम सिंगार निवासी एक युवक 4 दिसंबर से लापता है। उसके पिता ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बेटे के अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सर्विलांस टीम की मदद भी ले रही है।पिता अरविंद कुमार निरंजन ने पुलिस को बताया कि उनका 20 वर्षीय पुत्र मृदुल 4 दिसंबर की शाम करीब सात बजे अपनी स्कूटी से घर से निकला था। वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। मृदुल ने काली जैकेट और काला जींस पहन रखा था। वह अपने साथ ब्लैक कलर की एक्टिवा (नंबर 7218) लेकर गया था।परिवार ने मृदुल की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पिता ने पुलिस से अपने बेटे का जल्द से जल्द पता लगाने की मांग की है।इस संबंध में गुरसरांय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम युवक की तलाश कर रही है। सर्विलांस टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है और लगातार पूछताछ की जा रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही युवक का पता लगा लिया जाएगा।

Nitya Express
Author: Nitya Express

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india