बंगरा सोमवार को सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो गई थी और कभी तेज रुक रुक कर पूरे दिन हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे क्योंकि रवि की बुवाई के लिए खेत एकदम तैयार हैं ऐसे में किसानों के लिए अमृत बनकर बारिश बरसी है ऐसे में किसानों का कहना है गेहूं की फसल के लिए एक-दो दिन में ही पलेवा सिंचाई करनी थी ऐसी में बारिश होने की वजह से पलेवा की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी इस बारिश से किसानों का लाखों रुपए के डीजल की बचत हुई है वहीं पर कुछ किसानों ने बारिश से पहले चना मटर मसूर को वो दिया था बारिश की वजह से खेतों में जल भराव होने के कारण नुकसान हुआ है,,, बंगरा से संवाददाता चंदन सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट


