
हर्ष फायरिंग न करने के दिए निर्देश
गुब्बारे में उड़ने वाले जलते हुए दीपक का ना करें उपयोग
दीपावली में सुरक्षा के चलते हुए पुलिस करेगी दिन रात पेट्रोलिंग
इस वक्त की बड़ी खबर
खबर झांसी जिले के नगर पंचायत कटेरा के थाने से आ रही है जहां आज आगामी त्योहार दीपावली के चलते थाना अध्यक्ष वंदना सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी व्यापारी और संभ्रांत नागरिकों को बुलाया गया सबसे पहले थाना अध्यक्ष महोदया ने 18 तारीख से चलने वाले पांच दिवसीय दीपावली पर्व पर नगर ओर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया इसके बाद उन्होंने कहा कि जो लोग गुब्बारे में दीपक जलाकर उड़ते हैं वह लोग सतर्कता के चलते इस बार वह जलते हुए दीपक ना उड़ाए क्योंकि कभी-कभी जलता दीपक नीचे गिर जाता है और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है वही बाजार में होने वाली भीड़ को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस बार बाजार की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी जिससे बाजार के अंदर दो पहिया वाहन न जाए और खरीदारी करने आई महिलाओं और पुरुषों को कोई परेशानी ना हो वही उन्होंने कहा कि आतिशबाजी की दुकान केवल वीरांगना झलकारी बाई स्टेडियम पर ही लगाई जाएगी अगर कोई भी दुकानदार बाजार में आतिशबाजी बेचते हुए पाया जाता है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी वहीं उन्होंने सभी नगर और क्षेत्र वासियों को हर्ष उल्लास और सतर्कता के साथ दीपावली के पर्व को मनाने की अपील की है।


