
विकासखंड बंगरा के अंतर्गत आने वाले थाना उल्दन परिसर में थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव द्वारा थाने के समस्त चौकीदारों की मीटिंग की गई, मीटिंग में अपने-अपने गांव के बारे में महत्वपूर्ण सूचना जानकारी उपलब्ध कराने के बारे में निर्देशित किया गया I इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए चौकीदारों की समस्या के बारे में भी जानकारी की गई I
चौकीदारों से ड्यूटी पर आते समय लाठी टॉर्च तथा तख्ती लेकर आने के बारे में एवं कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए,,,बंगरा से संवाददाता चंदन सिंह कुशवाहा


