
झाँसी। मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया घाट के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक आपे में पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आपे सड़क किनारे पलट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सवार एक दर्जन मजदूरों में से चार महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल सभी घायलों को बाहर निकाला और मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घायलों में शाहनूज (16) पुत्री जावेद, खुशी (16) पुत्री चांद बाबू, शन्नो (50) पत्नी चांद बाबू और समीम (20) पुत्री शाहिद खान शामिल हैं। चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन शाहनूज और खुशी की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही एसडीएम अवनीश तिवारी के निर्देशन में तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह सीएचसी पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। इसके साथ ही कोतवाल अखिलेश द्विवेदी और उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही और तेज़ रफ्तार के कारण हुआ है।


