Explore

Search

July 14, 2025 11:21 am

best news portal development company in india

बलूपुरा के पास पथराई नदी में डूबने से चाचा के साथ भतीजे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

थाना क्षेत्र टोड़ीफतेहपुर के बलूपुरा में अपनी भैंस चराने गए चाचा भतीजे की नदी में डूबकर मौत हो गई है जानकारी के अनुसार घासीराम पुत्र चिपल एवं अर्जुन पुत्र हरिराम पाल उम्र 15 साल भैंस चराने गए थे भैंस नदी पार कर जाने के बाद अर्जुन नदी पार कर दूसरी तरफ जा रहा था तभी वह डूबने लगा तो चाचा घासीराम ने भतीजे को डूबते देख नदी में जाकर बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूब गए मौके पर साथ में मौजूद भोला पुत्र रमेश ने देखा तो उसने गांव वालों को सूचना दी मौके पर उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य एवं टोडीफतेहपुर थाना प्रभारी अतुल कुमार ने पहुंच नदी से गोताखोरों की मदद से समय 5 बजे दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया है

इस घटना से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है

Nitya Express
Author: Nitya Express

Leave a Comment

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india