थाना क्षेत्र टोड़ीफतेहपुर के बलूपुरा में अपनी भैंस चराने गए चाचा भतीजे की नदी में डूबकर मौत हो गई है जानकारी के अनुसार घासीराम पुत्र चिपल एवं अर्जुन पुत्र हरिराम पाल उम्र 15 साल भैंस चराने गए थे भैंस नदी पार कर जाने के बाद अर्जुन नदी पार कर दूसरी तरफ जा रहा था तभी वह डूबने लगा तो चाचा घासीराम ने भतीजे को डूबते देख नदी में जाकर बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूब गए मौके पर साथ में मौजूद भोला पुत्र रमेश ने देखा तो उसने गांव वालों को सूचना दी मौके पर उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य एवं टोडीफतेहपुर थाना प्रभारी अतुल कुमार ने पहुंच नदी से गोताखोरों की मदद से समय 5 बजे दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मऊरानीपुर भेज दिया है
इस घटना से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है
