गुरसराय(झांसी)- नगर के पुराने बस स्टैंड पर श्री हनुमान जी मन्दिर(व्यास जी मन्दिर) पर आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ के प्रथम दिन प्रखर वक्ता महंत रामहृदय दास जी महाराज ने मधुर वाणी से संगीतमय श्रीरामकथा का अमृतमयी रसपान कराकर श्रृद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। भगवान श्री हनुमान जी के प्रकट उत्सव की कथा सुनकर श्रृद्धालु भाव विह्वल हो गये।महंत रामहृदय दास जी महाराज ने श्रीरामकथा का प्रवचन कर श्रृद्धालुओं में भक्ति भाव जगाया।इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारों से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।इसके पूर्व सुबह रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।कथा की आरती पं बृजकिशोर व्यास,विनोद व्यास,सुरेंद्र व्यास,महेंद्र व्यास,नरेंद्र व्यास ने संयुक्त रूप से की।इस अवसर पर पं देवेश पालीवाल,अतुल व्यास,नितुल व्यास,सतीश चौरसिया,रामनारायण पस्तोर,कौशलेश मिश्रा,देवेंद्र घोष,डॉ नरेश तिवारी,अनिल तिवारी,दिनेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
