झांसी। जनपद के मोंठ तहसील में तहसील समाधान दिवस के मौके पर लेखपालों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने चार सूत्रीय मांगों को लेकर अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष ने नायब तहसीलदार पर महिला लेखपालों से अभद्रता और अश्लीलता करने के गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानांतरण की मांग की है।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के मोंठ तहसील अध्यक्ष लेखपाल सुरेंद्र प्रजापति की अगुवाई में सोमवार को दर्जनों महिला एवं पुरुष लेखपालों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी कर एकता का परिचय दिया।
काफी देर चले इस धरना प्रदर्शन को अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने वार्ता कर शांत कराया। लेखपालों ने चार सूत्रीय मांगो को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पहली मांग में नायब तहसीलदार को मोंठ तहसील से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरण की मांग रखी। दूसरी मांग में लेखपाल आदर्श सोनी, सचिन अग्रवाल के खिलाफ पराली संबंधी कार्यवाही को वापस लेने की बात कही। तीसरी मांग चार लेखपालों के एरियर संबंधी भुगतान की है। लेखपाल आरती के विरुद्ध गलत प्रविष्टि, वापस लिए जाने की चौथी मांग है।
संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि विगत वर्ष 2023 से एक नायाब तहसीलदार महिला लेखपालों से अभद्रता और अश्लीलता करता है। विगत सितंबर माह में उसके विरुद्ध तात्कालिक एसडीएम से शिकायत भी की गई थी। शिकायत पर कार्यवाही ना करते हुए लीपापोती कर दी गई। उन्होंने कहा कि कार्य बहिष्कार चल रहा है, मांगे पूरी न होने पर कड़ा विरोध किया जाएगा।
उक्त मामले में एडीएम शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि “सभी लेखपालों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना गया है। उनकी शिकायत के आधार पर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही होगी।”
