Explore

Search

June 15, 2025 8:17 am

best news portal development company in india

विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 

गुरसरांय(झांसी)- विनायक मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर की एक वाटिका में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम झांसी से पधारे सुमित खरे विश्व पर्यावरण संरक्षण के जिला संयोजक के मुख्य आतिथ्य में संपन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने देश हमे देता,सब कुछ गीत के माध्यम से सभा की शुरुआत की।उन्होंने अपने सम्बोधन में पेड़ों को लगायें,तथा पुराने एवं नये पेड़ों का संरक्षण कैसे करें।पॉलिथीन हटाओ,जल का संरक्षण एवं जल को कैसे बचाये उसके बारे में जानकारियां दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज पीके कुशवाहा ने की।इस मौके पर पं सुरेन्द्र कुमार देवलिया ने बेतवा नदी को कलयुग की गंगा कहा तथा नदियों को कैसे साफ रखे और उनकी सुरक्षा करें पर अपने विचार व्यक्त किये।राजवेंद्र बुन्देला ने भी पर्यावरण पर अपने विचार व्यक्त किये।इस कार्यक्रम में कई शिक्षण संस्थाओं के संरक्षक,छात्र,व्यापारी वर्ग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। जिसमें युसुफ खान,अभिषेक चौहान,राजकुमार सेन,रामनारायण सेठ,अखिलेश कनकने,राघवेंद्र खरे,जमील मंसूरी,अरुण भदौरिया,मन्टू कोठारी,भोलेराम दीपू धनौरा,शैलेद पांचाल,अनक्त यादव,नेता परमार,गिरेन्द्र सिंह,सुबोध अग्रवाल,राजेन्द्र सिंह,विजय,पंकज,हिमांशु,दीपेंद्र,अमर,मोनू,हर्षित आदि छात्र एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अन्त में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें रोपे गये पौधो के संरक्षण की जिम्मेदारी ग्रुप के सदस्यों द्वारा ली गई।कार्यक्रम के समापन पर ग्रुप के संरक्षक सुखदेव सिंह दीपू अस्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Nitya Express
Author: Nitya Express

Leave a Comment

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india