प्रदेश व देश से आ रहे प्रमुख वक्ताओं का होगा उद्वोधन
गुरसरांय(झांसी)। क्षत्रिय स्वर्णकार समाज गुरसरांय के महासम्मेलन में 3 जून 2025 मंगलवार को प्रदेश से बतौर मुख्य अतिथि बी के सोनी (पूर्व जिला जज) और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय विधि सलाहकार का कार्यक्रम में आना तय हुआ है। इस सम्बन्ध में समाज के धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले,महेन्द्र कुमार प्रवीण सोनी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि इस कार्यक्रम में प्रेम गोपाल उर्फ मन्नू सोनी नव निर्वाचित समाज के अध्यक्ष को शपथ भी दिलाई जावेगी और पत्रकारों से लेकर समाज के विभिन्न पदों पर काम कर रहे प्रदेश और देश से आ रहे अतिथियों का उद्बोधन भी होगा। शाम को भजन संध्या का भी कार्यक्रम किया जावेगा।
