Explore

Search

June 15, 2025 7:39 am

best news portal development company in india

विधायक ने सदर लेखपाल के साथ जाकर गुरसरांय में बस स्टैण्ड बनाने के लिए जमीन का किया निरीक्षण

 

गुरसरांय(झांसी)- जनहित की समस्याओं को लेकर हमेसा उन समस्याओ को हल करने के लिए तत्पर तैयार रहने बाले क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत ने एक बार गुरसरांय नगर की बस स्टैंड की समस्या जिसकी मांग गुरसरांय के नगर बासी कई बर्षों से कर रहे हें लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि बस स्टैंड की बनने की समस्या को हल नहीं कर सके उसको विधायक जवाहरलाल राजपूत ने गंभीरता से लिया और अपने अथक प्रयास से शासन से गुरसरांय में बस स्टैंड बनाने की स्वीकृति भी प्राप्त कर ली जिसके लिए आज विधायक जवाहरलाल राजपूत ने सदर लेखपाल अनुज डेंगरे के साथ मिलकर गुरसरांय के मुहल्ला मातवाना में रामनगर रोड स्थित कुछ खाली पड़ी सरकारी जमीनों का निरीक्षण किया विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कहा कि उन्होंने रामनगर रोड स्थित जितनी जमीनों का निरीक्षण किया हे यदि शासन ने उस जमीन को बस स्टैंड के लिए उचित समझा तो जल्द ही गुरसरांय में बस स्टैण्ड निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

 

*गुरसराय से संवाददाता सार्थक नायक की रिपोर्ट*

Nitya Express
Author: Nitya Express

Leave a Comment

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india