Explore

Search

June 15, 2025 7:13 am

best news portal development company in india

युवक का मुंह काला कर चप्पल से पीटने वाली दो महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

 

 

पूँछ(झांसी)- झांसी: पिछले दिनों छेड़खानी के आरोप में महिलाओं और परिवारों के लोगों ने युवक के मुंह पर कालिख पोतकर चप्पल से पीटा था. साथ ही पूरे गांव में घुमाकर पेशाब पिलायी थी. इस मामले में शनिवार को पूंछ थाना प्रभारी जगदीश पाल ने बताया कि आरोपी रविन्द्र सोनी, संतोष सोनी, प्रिंसी सोनी, हर्षिता सोनी और प्रभु दयाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. युवक के पिता की शिकायत पर ये कार्रवाई पुलिस ने की.

 

गुरुवार को झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के महराजगंज ढेरी का वीडियो सामने आया था. इसमें महिलाएं एक युवक के मुंह पर कालिख पोत रही थीं. उसको चप्पलों से पीटकर पूरे गांव में घुमाया गया. इसके बाद उसको महिलाओं ने पेशाब भी पिलायी. पीड़ित युवक के पिता ने महेश ने बताया था कि उसका बेटा विपिन उर्फ विक्कू बाजार जा रहा था.

 

गांव के प्रभु दयाल सोनी के मकान के पास पहले से घात लगाए बैठे रविंद्र सोनी, संतोष सोनी, प्रिंसी, हर्षिता समेत कई लोगों ने उसे रोका और गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर उसे पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, जब युवक के पिता मौके पर पहुंचे, तो दबंगों ने उनकी एक न सुनी.

 

उनके बेटे के मुंह पर कालिख पोती. उसे मुर्गा बनाया और पूरे गांव में घुमाकर चप्पलों से पीटा गया. युवक को पेशाब पिलाने का भी आरोप है. वीडियो में दो महिलाएं युवक के मुंह पर कालिख लगाते दिखीं और इसके बाद महिला युवक को कुछ पिला भी रही है. वीडियो में लोग युवक को घेरे हुए नजर आये और महिलाएं चप्पल से मारते दिखीं.

 

 

युवक के घर पर उसके पिता के सामने उसको मुर्गा भी बनाया गया. युवक लगातार उसको छोड़ने के लिए गिड़गिड़ा रहा था, लेकिन महिला उसे चप्पलों से लगातार पीटे जा रही थी. युवक के पिता महेश सविता ने न्याय के लिए पुलिस में शिकायत की. इस मामले में झांसी एसएसपी बीबीजीटस मूर्ति ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश पूंछ थाना प्रभारी जगदीश पाल को दिया.

 

पूंछ थाना प्रभारी जगदीश पाल ने बताया कि दो महिलाओं सहित चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. युवक के साथ पिटाई करने वाली मुख्य आरोपी दो महिलाएं और एक अन्य आरोपी फरार हो गए थे.

 

उनकी धरपकड़ के लिए टीमें बनाई गई थीं. कई जगह फरार आरोपियों के रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी गई थी. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने चिन्हित करते हुए आरोपी रविन्द्र सोनी, संतोष सोनी उर्फ पप्पू, प्रिंसी सोनी, हर्षिता सोनी और चुन्नू उर्फ प्रभु दयाल को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Nitya Express
Author: Nitya Express

Leave a Comment

Advertisement
best news portal development company in india
लाइव क्रिकेट स्कोर
best news portal development company in india