मऊरानीपुर (झाँसी): लहचूरा थाने में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी अजय यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी पर्व होली व रमजान को लेकर बैठक हुई। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की बात कही। पुलिस क्षेत्राधिकार लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि पर्वो को हमें एक दूसरे के साथ मिलकर मानना है। पुलिस द्वारा सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की गई है। यदि कहीं पर अराजकता का माहौल बनता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इस मौके पर बम्होरी प्रधान सेवाराम आर्य, तिलैरा प्रधान मनोज पटेल, प्रधान संजय राजपूत, केशव अहिरवार, आनंद सेंगर, राजेंद्र प्रसाद, सुभाष चतुर्वेदी, सुरेंद्र सोनकिया, गोरेलाल रैकवार, रामप्रसाद वर्मा, बृजनंदन यादव, प्रधान शिवकुमार दीक्षित, सुरेंद्र पाठक, सूरज पटेल, अनिल शर्मा, चंद्रभान सिंह परमार, वृंदावन नायक, प्रमोद कुमार, प्रधान अनिल कुमार पटेल, विजय प्रताप सिंह, रामप्रकाश पटेल, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।