उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

 

 

गुरसराय(झाँसी)- उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरसराय में भव्य समारोह के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद की मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा जोशी,बर्ड्स एंड ब्लूम की प्रधानाचार्या अमिता पटेल,उपनिरीक्षक बृजेश भार्गव,उपनिरीक्षक एजाज फातिमा,वार्ड शिक्षा समिति की अध्यक्ष मंजू यादव उपस्थिति रही। उपनिरीक्षक भार्गव ने बच्चों को पुलिस सहायता के बारे में समझाया और कहा कि अन्याय को सहना नहीं है।उन्होंने बच्चियों से नारे लगवाए चुप्पी तोड़ो कुछ तो बोलो।वही डॉक्टर जोशी ने स्वास्थ्य के बारे में बच्चियों को बताया तथा अपने जीवन के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मेरी पूरी शिक्षा शुरू से अंत तक की सरकारी स्कूल की ही है,आप जो चाहे वह कर सकती हैं।अमिता पटेल ने बच्चियों से जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने को प्रेरित किया।कार्यक्रम में जनपद में सुलेख निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आए बच्चियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रेम प्रकाश यादव बंदना स्वीटी प्रीति द्विवेदी ने सहयोग प्रदान किया।अंत में सभी का आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदर्श द्विवेदी चंदन ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *