कोतवाली मऊरानीपुर में टप्पेबाजो का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
झाँसी। मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर खुलेआम टपेंबाजो का वृद्ध महिला के हाथ से सोने की चूड़ियां उतारने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद।पीड़ित महिला धनमंती पत्नी राजकुमार सिंधी निवासी मोहल्ला नदी पार कटरा कुशवाहा कॉलोनी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम को अपनी आप बीती सुनाई। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह शाम को जब घर से निकली जैसे ही में झलकारी बाई चौराहे के पास रिलायंस स्मार्ट के पास वर्गर जी पवाइंट पहुंची। तो तभी दो अनजान लोगों ने पहले मुझे रोका और जय माता दी,जय माता दी बोलते हुये मुझे से 10 रुपए मांगे और मुझसे बात बात करते हुये ना जाने मुझे उन्होंने कब क्या किया और मेरे हाथों से जबरदस्ती सोने के कंगन लगभग 2 तौला के उतारकर रफूचक्कर हो गये। जिनकी फुटेज भी वहां पर लगे कैमरा में कैद हो गये। प्रार्थिया पीड़ित वृद्ध महिला धनमंती पत्नी राजकुमार सिंधी ने 06/02/2025 को कोतवाली मऊरानीपुर में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिस पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित वृद्ध महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत करते हुए कहा घटना में लिप्त आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ा जाये और मुझे न्याय दिलाया जाय।