मऊरानीपुर (झांसी)
मऊरानीपुर में समस्त कांग्रेस नेता जनो ने स्वर्गीय श्री बेनीबाई पूर्व कृषि मंत्री जी की 21 भी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया ओर बकताओ ने कहा कि वो हमेशा आम आदमी की मदद करती थी और कहा विधायक से लेकर मंत्री तक का सफर तय किया।इस मौके पर मौजूद रहे। जितेन्द्र वर्मा जिला सचिव पियारेलाल बेधड़क कांग्रेस नेता हनिफ मलिक कांग्रेस नेता श्री गोविंदास वर्मा पूर्व अध्यापक संकर वर्मा पूर्व एफ सी आई स्पेक्टर रामदास वर्मा पूर्व एस बी आई मैनेजर गोविंदास बाबूजी पूर्व पी एन बी बड़े बाबू साकिर हुसैन नगर उपाध्यक्ष महेश सोनी संजय राजपूत कुंदन श्रीवास सौरभ ताम्रकार सुधीव वर्मा ताम्रकार विवेक राजपूत हिमांशु वर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता संतोष श्रीवास तहसील मऊरानीपुर रिपोर्टर