तहसील टहरौली क्षेत्र के ग्राम बंगरा बंगरी में प्राथमिक स्कूल से लेकर गांव तक 700 मीटर की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जगह जगह सड़क पर गहरे गड्ढे टूटी हुई पुलिया के कारण स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को हादसे का खतरा बना रहता है जिसके डर से गांव के लोगों को खतरा बना हुआ है जिसको लेकर आज थाना समाधान दिवस टहरौली में सड़क का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग से कराए जाने हेतु तहसीलदार टहरौली मदन मोहन गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है
इस मौके पर रवि गौतम, जीतू पटेल,नरेन्द्र चौधरी, संजय कुशवाहा, प्रकाश श्रीवास गजेन्द्र पाल सहित आदि मौजूद रहे।