संवाददाता संतोष श्रीवास
झाँसी प्रवास पर आए मा. केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री स्वतंत्र देव सिंह जी के साथ जनपद झाँसी के विकास खण्ड गुरसरांय में हैबतपुर तालाब, खण्ड विकास अधिकारी कक्ष एवं नवनिर्मित Gymnasium का लोकार्पण किया एवं आदर्श ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम आयोजक श्रीमती पदमा टीकाराम पटेल ब्लॉक प्रमुख गुरसरांय,श्रीमती रमा निरंजन जी सदस्य विधान परिषद, श्री अर्पित दास जी महाराज, श्री जयपाल सिंह चौहान चैयरमेन गुरसरांय, श्री अरुण मिश्रा चैयरमेन गरौठा, एवं क्षेत्र से आये हुए जनता जनार्दन व प्रधान गण उपस्थित रहे।।