समथर(झांसी)- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए बिजली विभाग के उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना को लेकर बिधुत बिभाग के अधिकारियों,विद्युतकर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से नगर में रैली निकालकर बिधुत उपभोक्ताओं को जागरूक किया। इस दौरान उपभोक्ताओं को योजना के संबंध में जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की गई। एसडीओ हिमांशु यादव व जेई ईश्वर देव मिश्र के नेतृत्व में कस्बा में एक मुश्त समाधान योजना को लेकर रैली निकाली गई। जिसमें आगे बैंडबाजे पर विद्युत विभाग की एक मुक्त समाधान योजना के अंतर्गत जानकारी दी गई । बिधुत बिभाग के एसडीओ ने बताया कि एक मुश्त योजना 15 दिसंबर से प्रारंभ होगी। इस योजना में घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक, कनेक्शन धारकों को लाभ मिल सकेगा। लाभ लेने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के उपरांत बकाया भुगतान एक मुश्त व किस्तों में जमा करने की सुविधा उपलब्ध है।वही नगर के उपभोक्ताओं ने सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे के मध्य होने वाली विद्युत कटौती के बारे में एसडीओ को अवगत कराया कि इस समय यदि विद्युत कटौती होती है तो उनको पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती है जिसके कारण बच्चों को विद्यालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस पर एसडीओ ने कहा कि इसमें उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। उक्त अवसर पर सुरेंद्र कुमार,विनय झा,जितेंद्र गौतम,अजय जूड,बॉबी,राजीव गुर्जर,नीटू,चंद्रशेखर रायकबार, मुकेश,अजय पाल, बृजलाल,वीरेंद्र सोनी राजीव राजपूत सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।