समथर झांसी:- समथर मोंठ मार्ग पर ग्राम छोटा बेलमा के पास मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में एक कार सड़क किनारे खाई में उतर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्वा एवं थाना चिरगांव निवासी मनीष कुशवाहा एवं अबधेश कुशवाहा किसी कार्य से समथर आए हुए थे जब वह समथर से वापिस चिरगांव अपने घर पर जा रहे थे जैसे ही वह थाना समथर क्षेत्र के ग्राम छोटा बेलमा के पास पहुंचे तभी मोंठ की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल चालक ने अचानक अपनी मोटरसाइकिल मोड़ दी उक्त मोटरसाइकिल एवं सामने से आ रही बस को बचाने के चक्कर में कार चालक कार से संतुलन से खो बैठा जिससे उक्त कार सड़क किनारे खाई में उतर गई। जैसे ही उक्त घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा एवं उपनिरीक्षक विनोद सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके जाकर उक्त कार को खाई से बाहर निकलवाया। हालांकि उक्त दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ हैं।