समथर झाँसी:- मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी के शुभ विवाह उत्सव के अवसर पर नगर में स्थित किले के अंदर विराजमान आदिशक्ति मां भवानी शीतला माता मंदिर से कामाख्या देवी मंदिर पहुंची जहां पर नगर की महिला श्रद्धालुओं द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम चन्द्र जी की बारात धूमधाम से निकाली उक्त बारात में ढोल, नगाड़ों की धार्मिक धुन पर महिलाएं भजन गाती हुई नृत्य करती हुई चल रही थी।बारात किले के अंदर ही विराजमान मां कामाख्या देवी मंदिर में पहुंची तो वैदिक रीति रिवाज मंत्रोच्चारणों के बाद भगवान श्रीराम की बारात पहुंचने पर महिलाओं ने वैदिक वैदिक रिवाज के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम का टीका कर मांगलिक भजन गाकर मंदिर प्रांगण में उपस्थित महिला श्रद्धालुओं ने पांव पखारे इसके उपरांत वैदिक रीति रिवाज अनुसार श्री सीताराम विवाह संपन्न हुआ। वही नगर के मुहल्ला नई बस्ती में बैदेही बल्लभ कुंज, कमलेश व्यास के आबासीय मंदिर, सुनील अग्रवाल (पार्षद) के निवास पर , श्री चित्रगुप्त मंदिर पर राजेश श्रीवास्तव के सानिध्य में पुजारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा, तथा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में श्रीराम विवाह पंचमी का उत्सव मनाया गया।