धनतेरस के खरीददारी के साथ ही दीवाली पर्व हुआ शुरू

समथर झांसी:-धनतेरस के साथ ही दीवाली पर्व शुरू हो गया। धनतेरस पर लोगों ने खूब खरीदारी की। त्योहारी सीजन के लिहाज से लोग रोजाना कुछ न कुछ खरीदारी कर रहे हैं लेकिन, इस बीच धनतेरस पर खरीदारी को लेकर लोगों ने योजना भी बना ली थी। बाजार में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। त्योहार पर खरीदारी को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया। दीवाली की शुरुआत धनतेसर से होती है। बाजारों में रौनक दिखनी शुरू हो गई है। वहीं, व्यापारियों ने भी ग्राहकों के स्वागत के लिए, दुकानों को सजा रखा है और तरह-तरह की स्कीमों से ग्राहकों को लुभा रहे हैं। बाजार में बर्तन, आभूषण,इलेक्ट्रॉनिक, मोटर साईकिल ऐजेंसी, मिठाई की दुकानों सहित अन्य सामानों की दुकानें सज-धज कर तैयार दिखी। दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को आकर्षक तरीके से सजाया है, ताकि ग्राहक उसके दुकानों पर पहुंचे तथा ढेर सारी खरीदारी करें। स्थायी दुकानों के अलावा बाजार में महाराजा राधाचरण सिंह चौराहा,अग्गा बाजार, अन्नपूर्णा मार्केट,दरवाजे के पास,चौपड़ बाजार सड़कों के किनारे भी अस्थायी दुकानें भी लगाई गई हैं,जहां दीपावली के लिए मिट्टी के दीपक,घरों में लगाई जाने वाली लाईट की झालर, कैलेंडर, लक्ष्मी पूजन सामान की बिक्री करते हुए दुकानदार दिखे। लोगों ने धनतेरस पर खूब खरीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *