*मचा हड़कंप, शराब माफिया ठिकाना छोड़कर भागे।*
*3500 लीटर लहन नष्ट ओर सेकडो लीटर अवैध शराब बरामद।*
खबर झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र से है। जहां दो अलग अलग थाना क्षेत्र में आज तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशाशन एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। जिसमे दोनो ठिकानों पर 3500 लीटर लहन नष्ट किया गया । वही मौके से सैकड़ों लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की । कार्यवाही के दौरान शराब माफिया ठिकाना छोड़कर भागते हुए नजर आए।
बताया गया है कि मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, आवकारी अधिकारी हर्ष बाबू के साथ कोतवाली प्रभारी शिवकुमार राठौर द्वारा संयुक्त रूप से मऊरानीपुर कोतवाली के बसरिया डेरा ओर इटायल डेरा पर कार्यवाही की गई। जहां कच्छी शराब की कार्यवाही के दौरान नदिया बहती नजर आई। वही भारी पुलिस बल देख शराब माफिया मौके से भागते हुए नजर आए।