गुरसराय(झाँसी)- 23 अक्टूबर बुधवार की रात्रि लगभग 8 बजे ग्राम प्रतापपुरा निवासी अभय सिंह उर्फ चिंटू पुत्र योगेंद्र सिंह परिहार थाना ककरबई उम्र करीब 30 वर्ष जो कि अपनी अपाची मोटरसाइकिल नंबर यूपी 93 AC 6907 से अपने घर ककरबई से झांसी जा रहे थे,तभी करीब रात्रि 8 बजे के लगभग ग्राम पुरेनिया व अडजरा के मध्य किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गयाl राहगीरों की सूचना पर पहुँची गुरसराय पुलिस की मदद से तत्काल सीएचसी गुरसराय लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गयाlथाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।