बसपा सुप्रीमो के ऊपर अभद्र टिप्पणी को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने तहसील में सौंपा ज्ञापन

 

साईं विवाह गार्डन टहरौली में बीते दिनांक 17 अक्टूबर को दिन गुरूवार को क्षत्रिय दशहरा मिलन समारोह में महासभा के पदाधिकारी रुद्रप्रताप सिंह गौर द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर प्रदेश की 4 बार की मुख्यमंत्री रहीं बहिन कुमारी मायावती की छवि को खराब कर अपशब्द बोलते हुए भड़काऊ भाषण दिया था भाषण सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद बसपा कार्यकर्ता रवि गौतम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को जिले के पदाधिकारियों को अवगत कराया तो आज तहसील समाधान दिवस पर एकजुट हुए बसपा कार्यकर्ताओं ने लिखित में ज्ञापन देकर कहा कि किसी भी समाज जाति विशेष पर कमेंट करना गलत है जिला पंचायत सदस्य रजनी गौतम ने कहा की भारतीय नारी समाज को अपमानित करने वाले इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित कराने वाले आयोजकों एवं अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति पर मुकदमा पंजीकृत कर जल्द गिरफ्तार की मांग की है

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, प्रभारी झांसी मण्डल रवि मौर्या,हीरालाल अहिरवार,राजेश कुमार,सोनू जाटव,इमरान खान,पवन गौतम,अभिषेक कुमार,रामलखन गौतम,अवधेश ताई,कृष्णकांत अहिरवार मोठ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

उपजिलाधिकारी टहरौली ने कहा की सभी सभी प्रार्थना पत्रों पर अलग अलग मुकदमा पंजीकृत करा कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *