झांसी : जिले में गुरुवार को एडीएम अशोक कुमार सिंह (नमामि गंगे) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गयाl एसडीएम टहरोली अजय कुमार यादव ने बताया कि एडीएम को 9 सितंबर को झांसी में अटैक आया थाl झांसी मेडिकल कॉलेज से मेदांता लखनऊ रेफर किए जाने के बाद 10 को उनकी सर्जरी लखनऊ में हुई थीl बुधवार को ही झांसी से लखनऊ मेदांता रूटीन चेकअप के लिए गए थेl गुरुवार को अटैक आने से उनका निधन हुआ हैlझांसी में वह 2021 से एडीएम (नमामि गंगे) के महत्पूर्ण पद पर थेl