लोधी राजपूत समाज की एक बैठक में मृत्यु भोज बंद करने का लिया गया निर्णय

मोंठ(झाँसी)- आज ग्राम तालौड में श्री हनुमान जी मंदिर के प्रांगण में लोधी राजपूत समाज की एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में समाज में मृत्यु भोज बंद करने का निर्णय लिया गया। लोगों का विचार था कि यह प्रथा एक कुप्रथा है जिसमें सबसे ज्यादा गरीब तबका के लोग परेशान होते हैं। जिससे वह भविष्य में आर्थिक संकट से परेशान हो जाते हैं तथा कर्ज के मकड़जाल में फंस जाते हैं। यदि किसी को अपने प्रिय की याददाश्त में कुछ दान पुण्य करना है तो वह किसी गरीब कन्या की शादी व किसी गरीब बच्चा की शिक्षा के लिए सहयोग कर सकता है तथा अन्य कर्मकांड आदि शास्त्र विधि के अनुसार होते रहेंगे। इस बैठक में ग्राम के
लक्ष्मी नारायण दबरा वाले,बहादुर सिंह,रामजीवन,रविकांत नेता,राजेंद्र राजपूत ठेकेदार,महेश कुमार प्रधान जी,बद्री प्रसाद लल्ला,महेश कुमार पंडा जी,रामकरण नन्ना,सुरेश कुमार लल्ला,चंदन सिंह राजपूत,अमित कुमार लल्ला,हुकुम सिंह,परमानंद राजपूत कोटेदार,अनिरुद्ध कुमार,प्रेमनारायण वकील,योगेश राजपूत,सुरेश मास्टर,उमेश कुमार राजपूत,राघवेंद्र राजपूत,महेश कुमार पंडाजी,महेश कुमार मुख्तियार एवं लोधी समाज वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता श्री बद्री प्रसाद राजपूत लल्ला के द्वारा की गई तथा बैठक का संचालन सुरेश मास्टर ने किया। रामजीवन आचार्य जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *