सियार के आतंक से दहशत में ग्रामीण,वन विभाग नाकाम

 

गुरसराय(झांसी)- इन दिनों झांसी जिले में सियारों का आतंक फैला हुआ हैlलगभग आधा दर्जन गांवों में सियारों के आदमखोर होने की घटनाएं सामने आई हैं,जिससे गांव वालों में डर का माहौल हैlगुरसराय वन रेंज में सियार के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक सप्ताह में तीन लोगों पर सियार ने हमला कर घायल कर दिया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रात के अंधेरे में घरों से निकलने में लोग डर रहे हैं।वही वन विभाग सियार को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा हैlजिसके चलते आस पास के गांव के लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैl

क्या है मामला ?

गुरसराय वन रेंज के विभिन्न गांवों में पिछले सप्ताह में सियार के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं। टहरौली के ग्राम रनयारा, गुरसराय क्षेत्र के खंदिया और अन्य इलाकों में सियार ने लोगों पर हमला किया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन घटनाओं से प्रशासन भी परेशान

सियारों के आदमखोर होने की घटनाओं से स्थानीय प्रशासन भी चिंतित हैlवन विभाग की टीमों को सियारों की हरकतों पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए गए हैंlगांवों में पिंजरे लगाकर सियारों को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैंl इसके साथ ही,लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव में अभियान चलाया जा रहा है,ताकि वे सियारों के हमलों से बच सकेंl

वन विभाग के दावे

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर पग चिह्नों की जांच की है,लेकिन सियार होने की पुष्टि नहीं हुई है। उनके मुताबिक,कुत्ते के हमले के कई सबूत मिले हैं।

गांव वालों को दी गईं सावधानियां

प्रशासन और वन विभाग ने ग्रामीणों को सियारों के हमलों से बचने के लिए कुछ सावधानियों का पालन करने की सलाह दी हैl

1. रात के समय बाहर जाने से बचें और घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें.
2. खेतों में काम करने के दौरान हमेशा सतर्क रहें और समूह में रहेंl
3. बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न जाने देंl
4. यदि सियार नजर आए,तो शोर मचाकर उसे भगाने की कोशिश करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *