हार जीत की बाजी लगाते हुए सात जुआरी गिरफ्तार,बीच बाजार में विद्या के मंदिर के सामने खिल रहा था जुआ

 

एरच झांसी~एरच के रामलीला मैदान के पास रामकुमार उर्फ रामू की दुकान में बीच बाजार में हार जीत की बाज़ी लगा रहे सात जुवारिओ को एरच पुलिस ने दविश देकर पकड़ लिया पकड़े गए जुआरियो में लक्ष्मण सिंह पुत्र श्रीराम पाल उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम फतेहपुर स्टेट थाना पूंछ सुमित कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 31वर्ष निवासी बडेरा रोड कस्बा व थाना पूंछ जितेंद्र सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी फतेहपुर स्टेट थाना पूंछ उम्र 34 वर्ष बलवान सिंह पुत्र स्वर्गीय बालमुकुंद राजपूत निवासी मैन बाजार कस्बा व थाना एरच उम्र 36 वर्ष कुलदीप पुत्र लखनलाल उम्र 26वर्ष निवासी रामगंज एरच रोहित पुत्र कामता प्रसाद निवासी भीमनगर एरच उम्र 26 वर्ष राजेश कुमार पुत्र कृष्णकुमार निवासी महावीर गंज एरच उम्र 35वर्ष को रामकुमार उर्फ रामू के घर की दुकान रामलीला मैदान एरच जनपद झांसी से गिरफ्तार किया गया इसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई मौके से 81290 रुपए वह एक ताश की गड्डी बरामद की गई ज्ञात हो कि कस्बा एरच का रामलीला मैदान मुख्य बाजार में स्थित है एवं जहां से जुआरी पकड़े गए उसके ठीक सामने इंटर कॉलेज भी है सूत्रों के अनुसार एरच में विगत कई माह से जुए के तमाम अड्डे संचालित हो रहे हैं एवं सट्टा भी चरम सीमा पर संचालित किया जा रहा है जुआरिओ को गिरफ्तार करने वालों में थाना प्रभारी एरच अमीराम सिंह उप निरीक्षक पवन कुमार उप निरीक्षक रणधीर सिंह उप निरीक्षक कश्मीर सिंह कांस्टेबल सुबोध कुमार कांस्टेबल हरवीर सिंह कांस्टेबल आदेश कुमार मौजूद रहे।। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई कद्दावर लोग बड़े-बड़े जुए के अड्डे एवम सट्टा खिलाने में मशगूल हैं और पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *