ललितपुर जनपद में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन,मजे की बात तो यह है कि खनिजविभाग सब कुछ ज्ञात होने पर भी अनजान बना बैठा हुआ है

 

ललितपुर- खनिज विभाग रातों-रात सैकड़ो डंपर केलगुवा चौराहे पर फर्राटे भरते देखें जा सकते हैं गोचर की भूमि ग्राम खोखरा में खनिज माफिया पुलिस एवं खनिज विभाग से साठ-गांठ करके सैकड़ो डंपर मिट्टी निकाल रहे हैं ग्राम खोखरा निवासी एवं राजनीतिक जिला पचायत सदस्य के द्वारा मिट्टी का अवैध कारोबार कई वर्षों से फल जिसकी कई बार जिला प्रशासन को शिकायत भी की गई लकिन खनिज माफिया के खनिज व्यापार पर प्रशासन भी अंकुश लगाने में असफलता के चलते लगातार मिट्टी का अवैध खनन जारी। यहां तक की बात की जाए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायतकी जाती है खनिज विभाग के द्वारा हरिश्चंद्र वाला निस्तारण कर दिया जाता है जिससे स्पष्ट होता है कि खनिज विभाग पूरी तरह से खनिज माफिया मिलकर शहर की एवं ग्रामीण क्षेत्र की धरती का सीना चीरकर

भूकंप जैसी घटनाओं को न्योतादे रह हैं करोड़ों रुपए का रजस्व को खनिज विभाग द्वारा क्षति पहुंचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *