खेत में पानी लगाते समय किसान विद्युत करंट की चपेट में आ गया। उसे जब तक अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक करीब 58 वर्षीय हरनारायण अहिरवार पुत्र किशोरे है। वह जनपद झांसी के मोंठ थानान्तर्गत ग्राम बुढ़ावली का रहने वाला है। 17 मार्च को वह घर से पानी लगाने के लिए खेत पर गया हुआ था। जहां खेत में पानी लगाते समय जैसे ही बोर की मोटर चालू करने के लिए ताड़ जोड़ रहे थे तभी तार के करंट की चपेट में वह आ गया। जानकारी होते ही आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।