संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। यह भगवान श्री राम जी की ही महिमा है कि जहां श्री अयोध्याधाम में 22 जनवरी को श्री रामराजा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व भव्य श्री राम मंदिर देश और विश्व के श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए खोल दिया जायेगा जहां अपने देश से लेकर विश्व के लोग रामलला के दर्शन करने को ललायित हैं वहीं 22 जनवरी को गुरसरांय में प्राचीन श्री बड़े हनुमान जी मंदिर नई बस्ती जहां श्री रामलला की कृपा से अखंड रामायण 23 नवंबर 2023 से लगातर चल रही है और श्री राम की कृपा से लगातार श्री हरी इच्छा तक यह रामायण अखंड चलती रहेगी 22 जनवरी 24 को वह ऐतिहासिक पल श्री बड़े हनुमान जी महाराज की कृपा से गुरसरांय में भी आयेगा जब श्री बड़े हनुमान जी मंदिर पर जहां अखंड रामायण चल रही है वहां विशेष संगीतमय रामायण के साथ साथ बेहतरीन लाइटिंग करके मंदिर को भव्यता से सजाया जावेगा और इसका प्रसारण एलईडी टीवी पर प्रसारित होगा। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं का जो अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं वह सहित बड़ी संख्या में गुरसरांय और आस पास ग्रामीण क्षेत्रों का रामभक्त श्रद्धालु यहां पर दर्शनार्थ के साथ साथ श्री रामायण का अनुश्रवण करने आयेंगे। इसको लेकर कई श्रद्धालु तैयारी में जुटे हुए हैं यहां पर विशेष रुप से अखंड रामायण में सक्रिय रामप्रताप पाठक मड़पुरा,प्रकाश यादव सुंदर,धीरज पटेल,जागेश्वर पटेल,देव पटेल,अखिलेश,संजीव पटेल सहित धर्मेन्द्र सोनी बल्ले,छोटा योगी अंश आज धमेंद्र सोनी उर्फ बल्ले और कार्यक्रम में लगातार समय दे रहे पं रामप्रताप पाठक ने संयुक्त रूप से बताया कि 22 जनवरी को एलईडी टीवी प्रसारण के साथ साथ विशेष प्रसाद वितरण का भी आयोजन होगा।