आगामी लोकसभा चुनाव सहित किसी भी स्थिति से निपटने लिए गुरसरांय पुलिस ने किया बेहतरीन अभ्यास

संवाददाता सार्थक नायक

गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए 7 जनवरी रविवार को खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय बालिका विभाग में आज दिनांक 07.01.2024 को प्रस्तावित आगामी लोकसभा निर्वाचन एंव दिनांक 22.01.2024 को प्रस्तावित शिलान्यास भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये थाना गुरसरांय में नियुक्त समस्त अधिकारी /कर्मचारी गण को संयुक्त रूप से मय दंगा निरोधी उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। आज के अभ्यास वर्ग को देखते हुए लग रहा था झांसी जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के गुरसरांय थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह गुरसरांय पुलिस टीम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव से लेकर किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में पूरी तरह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस हैं आज गुरसरांय मैं कई घंटों गुरसरांय पुलिस ने खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग के ग्राउंड पर इसका अभ्यास किया जिसको बड़ी उत्सुकता से कस्बे के लोगों ने देखा और लग रहा था की उत्तर प्रदेश की पुलिस वास्तव में हर स्तर पर प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने को तैयार है आज गुरसरांय पुलिस की ओर से अभ्यास वर्ग में थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेंद्र प्रताप सिंह,कस्बा इंचार्ज अंकित पवार, मो.हारून,सरौत्तम सिंह,महेश कुमार,जगतनारायण,कांस्टेबल धर्मेंद्र द्विवेदी,प्रिंस कुमार,विवेक वर्मा,विवेक पाल,अशोक,रोबिन आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *